मेयर कुलभूषण गोयल ने किया बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन
स्थानीय पार्षद सोनिया सूद के प्रयासों से यहां सेक्टर-9 के एक पार्क में बने सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन मेयर कुलभूषण गोयल ने भाजपा जिला प्रधान अजय मित्तल, वार्ड पार्षद सोनिया सूद तथा भाजपा जिला उपप्रधान और पूर्व चेयरमैन जिला परिषद उमेश सूद की मौजूदगी में किया।
इस अवसर पर सोनिया सूद ने दावा किया कि 2020 के चुनाव में उनके घोषणा पत्र में किए गए सभी विकास कार्यों को न केवल पूरा किया गया, बल्कि उससे भी अधिक काम करवाए गए हैं। सूद ने यह भी घोषणा की कि इसी पार्क में (मकान नंबर 35 के सामने) ईपीडीएम ट्रैक बनाने का कार्य अगले सप्ताह शुरू करवा दिया जाएगा। इससे लोगों को सैर और जॉगिंग के लिए एक नरम और थकान रहित ट्रैक उपलब्ध होगा।
मेयर कुलभूषण गोयल और भाजपा नेता अजय मित्तल ने कहा कि सोनिया सूद और उमेश सूद की जोड़ी ने इस वार्ड में सबसे अधिक काम करवाए हैं। गोयल ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों हमेशा लोगों के बीच रहते हैं और पूरी निष्ठा व ईमानदारी से हर छोटे-बड़े काम को पूरा करते हैं।
कार्यक्रम में पार्षद जय कौशिक, विजय गर्ग, आर.के. लूथरा, राजकुमार राणा, रीमा भल्ला, प्रेम कंबोज, के.सी. जिंदल, राम सरूप खुराना, बलदेव पाहवा, उजाला पाठक, संजीव सिंगला, विजय अग्रवाल, उमेश बंसल, बृज भूषण तनेजा, सुमित गुप्ता, रामभजन सिंगला, अमित गोयल, अनिल गोयल, रमेश गुप्ता, जगमिंदर सिंह, मास्टर मामचंद, राजाराम, नरेश सिंगला समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे।
