मेयर कुलभूषण गोयल ने किया महाराजा अग्रसेन भवन और मूर्ति का लोकार्पण
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर पंचकूला में इस बार एक ऐतिहासिक आयोजन की शुरुआत हुई। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, सनसिटी परिक्रमा रेजिडेंट्स, काली माता मंदिर बैकुंठ धाम व अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय श्री अग्र भागवत कथा और महाराजा अग्रसेन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
नगर निगम पंचकूला द्वारा सेक्टर-20 में निर्मित महाराजा अग्रसेन भवन का लोकार्पण मेयर कुलभूषण गोयल ने निगम आयुक्त आरके सिंह की उपस्थिति में किया। कुलभूषण गोयल ने बताया कि भवन के निर्माण को समाज की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। इसी क्रम में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति का भी अनावरण किया गया। समाज के लोगों के सहयोग से यह मूर्ति भवन में लगाई गई है। बुधवार को दोपहर 3 बजे सनसिटी परिक्रमा मंदिर सेक्टर-20 से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो आकर्षक सजावट और रोशनी से सजे मार्गों से होते हुए महाराजा अग्रसेन भवन तक पहुंची। महिलाओं ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया। इसके बाद सायं 5 बजे से 8 बजे तक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकर जी महाराज (निरंजनी अखाड़ा) द्वारा श्री अग्र भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा का आयोजन 18 और 19 सितंबर को भी इसी समय पर होगा। कुलभूषण गोयल ने आयोजन के लिए सभी को हार्दिक बधाई दी।
इस मौके पर अग्रवाल सभा के कनवीनर अमित जिंदल, सीबी गोयल, समाजसेवी प्रदीप गोयल, विजय अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, सुनीत सिंगल, सुशील गर्ग सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।