मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेयर जीती सिद्धू ने मोहाली फेज़-6 में की विकास कार्यों की शुरुआत

मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने फेज़-6 में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाया। काउंसलर गुरप्रीत कौर, उनके पति एवं समाजसेवी लखबीर सिंह और मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू के प्रयासों...
मोहाली के फेज़ 6 में मंगलवार को एक सीनियर सिटीजन से विकास कार्य आरंभ करवाते मेयर जीती सिद्धू। -निस
Advertisement
मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने फेज़-6 में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाया। काउंसलर गुरप्रीत कौर, उनके पति एवं समाजसेवी लखबीर सिंह और मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू के प्रयासों से 17 लाख रुपये की लागत वाले विकास कार्यों की शुरुआत हो गई है। इन कार्यों में कर्ब चैनल और सड़क-गली निर्माण शामिल हैं।

मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि उन्होंने मोहाली का जीवन यहीं से शुरू किया था। यह क्षेत्र भले ही छोटा हो, लेकिन इसे सुंदर और आधुनिक बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कई अधूरे काम जल्द पूरे किए जाएंगे। खासतौर पर जल निकासी की सुचारू व्यवस्था और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि लोगों को लंबे समय तक राहत मिल सके।

Advertisement

स्थानीय निवासियों ने शिकायत की कि कुछ शरारती तत्व वरिष्ठ नागरिकों को परेशान करते हैं और विकास कार्यों में बाधा डालते हैं। मेयर ने भरोसा दिलाया कि ऐसे लोगों का डटकर विरोध किया जाएगा और किसी भी कीमत पर विकास की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा।

मेयर जीती सिद्धू ने यह भी कहा कि वार्ड-6 के हर कोने तक विकास कार्य पहुँचेंगे और किसी को यह महसूस नहीं होगा कि यहां सुविधाओं की कमी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां भी शरारती तत्व विकास कार्यों को रोकने की कोशिश करें, वहां जनता को मिलकर उनका विरोध करना चाहिए।

Advertisement
Show comments