ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मेयर जीतू सिद्धू ने किया मोहाली के पहले साइकिल ट्रैक का उद्घाटन

मोहाली,10 मई (निस) मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीतू सिद्धू ने ओल्ड स्पाइस चौक से एयरपोर्ट रोड होते हुए चीमा लाइट पॉइंट तक बने मोहाली के पहले साइकिल ट्रैक का उद्घाटन स्वयं इस ट्रैक पर साइकिल चलाकर किया।...
मोहाली के औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को साइकिल ट्रैक का शुभारंभ करते मेयर जीत सिद्धू। -निस
Advertisement

मोहाली,10 मई (निस)

मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीतू सिद्धू ने ओल्ड स्पाइस चौक से एयरपोर्ट रोड होते हुए चीमा लाइट पॉइंट तक बने मोहाली के पहले साइकिल ट्रैक का उद्घाटन स्वयं इस ट्रैक पर साइकिल चलाकर किया।

Advertisement

इस मौके पर बातचीत करते हुए मेयर अमरजीत सिंह जीतू सिद्धू ने बताया कि इस साइकिल ट्रैक पर लगभग 80 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि यह साइकिल ट्रैक इस औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बेहद लाभदायक होगा, क्योंकि इस सड़क पर काफी भीड़भाड़ रहती है और यह ट्रैक उन्हें दुर्घटनाओं से भी सुरक्षा प्रदान करेगा। इस ट्रैक की मदद से औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग सुरक्षित और समय पर अपने काम पर पहुंच सकेंगे। मेयर ने कहा कि मोहाली में सेक्टर डिवाइडिंग सड़कों पर बने मकानों के पीछे अतिरिक्त जगह है, जहाँ लोगों ने कब्जे कर रखे हैं। उन्होंने सेक्टर 57 की काउंसलर कुलवंत कौर, उनके पति गुरु साहिब सिंह (समाजसेवी), और शाही माजरा के एमसी जगदीश सिंह जगा का धन्यवाद किया।

Advertisement