मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेयर जीती सिद्धू ने किया समगौली डंपिंग साइट का दौरा, विधायक के आरोपों का दिया करारा जवाब

मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने आज डेराबस्सी के गांव समगौली के पास उस स्थल का दौरा किया, जहां नया डंपिंग ग्राउंड स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। यह स्थल लगभग 50 एकड़ में फैला है, जिसमें...
मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू मंगलवार को समगौली में प्रस्तावित डंपिंग साइट का निरीक्षण करते हुए।-निस
Advertisement

मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने आज डेराबस्सी के गांव समगौली के पास उस स्थल का दौरा किया, जहां नया डंपिंग ग्राउंड स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। यह स्थल लगभग 50 एकड़ में फैला है, जिसमें से 39 एकड़ जमीन नगर निगम को कूड़ा डंप करने के लिए दी गई है, जबकि बाकी 11 एकड़ पर कानूनी विवाद चल रहा है।

मेयर जीती सिद्धू ने जानकारी दी कि इस स्थान पर डंपिंग सेटअप के लिए करीब 25 करोड़ रुपये और अप्रोच रोड के निर्माण पर लगभग इतनी ही राशि की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यहां की हालत इतनी खराब है कि आने वाले दो वर्षों तक कचरा डालना लगभग असंभव है। मेयर ने यह दौरा विधायक कुलवंत सिंह के हालिया बयानों के जवाब में किया। कुछ दिन पहले विधायक ने आरोप लगाया था कि नगर निगम और मेयर को यह तक नहीं पता कि समगौली में उन्हें ज़मीन अलॉट की गई है। इसके जवाब में मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि एसी कमरों में बैठकर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब अप्रोच रोड तक नहीं है और वाहन यहां तक नहीं पहुंच सकते, तो कूड़ा यहां कैसे लाया जाएगा? इसका जवाब विधायक को देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मोहाली में पुरानी डंपिंग साइट के पास ही 11 एकड़ ज़मीन मौजूद है, जहां सिर्फ विधायक के इशारे पर अगले दिन से ही कचरा डालना शुरू किया जा सकता है लेकिन विधायक इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दे रहे हैं।

Advertisement

मेयर ने पंजाब सरकार से अपील की कि मोहाली को ऐसी जगह जल्द मुहैया करवाई जाए, जहां गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग प्रबंधित किया जा सके, और वह स्थान शहर व गांवों से दूर हो ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो।

Advertisement