मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेयर ने आधुनिक बेंक्वेट हाॅल का किया लोकार्पण

महापौर कुलभूषण गोयल ने सोमवार को सेक्टर-12 स्थित सामुदायिक केंद्र और आधुनिक बेंक्वेट हॉल का लोकार्पण किया। लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बने इस भव्य हॉल में करीब 800 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था...
पंचकूला के सेक्टर-12 में सोमवार को सामुदायिक केंद्र और आधुनिक बेंक्वेट हॉल का लोकार्पण करते पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल।-हप्र
Advertisement

महापौर कुलभूषण गोयल ने सोमवार को सेक्टर-12 स्थित सामुदायिक केंद्र और आधुनिक बेंक्वेट हॉल का लोकार्पण किया। लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बने इस भव्य हॉल में करीब 800 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा शहरवासियों के लिए पारिवारिक एवं सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी। महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि उनके कार्यकाल में पंचकूला के लोगों को सामुदायिक केंद्रों के रूप में कई सौगातें दी गई हैं। पहले लोगों को निजी कार्यक्रमों के लिए ज़ीरकपुर या डेराबस्सी के बेंक्वेट हॉल में जाना पड़ता था, लेकिन अब शहर के सामुदायिक केंद्रों को आधुनिक रूप देकर बेंक्वेट हॉल में तब्दील किया गया है। उन्होंने कहा कि सेक्टर-19 के पुराने सामुदायिक केंद्र को तोड़कर पुनर्निर्माण की प्रक्रिया का टेंडर जारी हो चुका है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आर.के. सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, पार्षद गुरमेल कौर और जय कौशिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सेक्टर-19 में सड़क निर्माण शुरु

Advertisement

वार्ड नंबर-8, सेक्टर-19 में महापौर कुलभूषण गोयल ने कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जाए तथा कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए। महापौर ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस परियोजना पर लगभग 60 लाख रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आर.के. सिंह ने कहा कि वह स्वयं भी निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करेंगे।

Advertisement
Show comments