मेयर हरप्रीत कौर बबला ने सेक्टर-42 झील पर छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा
नगर निगम की महापौर हरप्रीत कौर बबला ने सोमवार को सेक्टर 42 स्थित नई झील का दौरा कर आगामी छठ पूजा उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। छठ पूजा पूर्वांचल समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में से एक है। महापौर के साथ चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता भी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने महापौर को क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी। इसमें घास काटना, झील की सफाई और उसमें स्वच्छ पानी भरना, बैठने की व्यवस्था की मरम्मत, उचित प्रकाश व्यवस्था, कूड़ेदान की व्यवस्था और श्रद्धालुओं के लिए अच्छी रोशनी और स्वच्छ पार्किंग सुनिश्चित करना शामिल था। महापौर बबला ने समुदाय को आश्वासन दिया कि छठ पूजा को सुचारू और सम्मानजनक ढंग से मनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘पूर्वांचल समुदाय चंडीगढ़ के सामाजिक ताने-बाने का अभिन्न अंग है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वे अपने त्योहार पूरी आस्था और गरिमा के साथ मना सकें।’ उन्होंने अधिकारियों को त्योहार के दौरान आयोजन स्थल की चौबीसों घंटे निगरानी, मोबाइल शौचालयों, पेयजल और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे उत्सव के दौरान स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखने के महत्व पर भी ज़ोर दिया। महापौर ने आगे कहा कि नगर निगम पूर्वांचल समुदाय और सभी समुदायों के सांस्कृतिक और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ एकजुट है और चंडीगढ़ में समावेशी और नागरिक-हितैषी शासन सुनिश्चित करता रहेगा।