मेयर ने मोहाली के श्मशानघाट को सौंपी दो नयी शव वैन
मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने आज श्मशानघाट के लिए दो नयी शव वैन समर्पित कीं। उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि नागरिकों को हर स्तर पर बेहतर सुविधाएं मिलें।
मेयर सिद्धू ने बताया कि अब तक चल रही शव वैन काफी पुरानी हो चुकी थीं, जिस कारण लोगों को दिक़्क़तें पेश आती थीं। नई वैन आने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी। इन दोनों वैनों पर लगभग 48 लाख रुपये खर्च किए गए हैं और प्रत्येक वैन में 15 लोगों के बैठने की सुविधा उपलब्ध है।
श्मशानघाट के विकास कार्यों पर 50 लाख
मेयर ने जानकारी दी कि श्मशानघाट में इलेक्ट्रिक मशीन के लिए प्लेटफार्म की ज़रूरत थी, जिसे अब बनाया जा रहा है। इसके अलावा, यहां नए शेड भी तैयार किए जाएंगे ताकि अंतिम संस्कार के समय परिवारों को किसी तरह की परेशानी न हो। इन कार्यों पर लगभग 50 लाख रुपये की लागत आएगी और कार्य जल्द शुरू कर दिए जाएंगे।
नए श्मशानघाट की ज़रूरत
मेयर सिद्धू ने कहा कि मोहाली की लगातार बढ़ रही आबादी और फैलते इलाकों के चलते मौजूदा श्मशानघाट पर बोझ बढ़ गया है। कई बार परिवारों को संस्कार के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जरूरी है कि नये मोहाली क्षेत्र में अलग से श्मशानघाट बनाया जाए। इसके लिए उन्होंने सरकार और गमाडा से निगम को भूमि उपलब्ध करवाने की अपील की। इस मौके पर कौंसलर कमलप्रीत सिंह बनी और समाज सेवी गुरसाहब सिंह भी मौजूद रहे।