महापौर गोयल ने श्रद्धालुओं के साथ की छठ पूजा
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने गांव अभयपुर में आयोजित छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया। उन्होंने सूर्य देव को अघ्र्य अर्पित कर समस्त नगरवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में...
Advertisement
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने गांव अभयपुर में आयोजित छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया। उन्होंने सूर्य देव को अघ्र्य अर्पित कर समस्त नगरवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में पहुंचने पर महापौर कुलभूषण गोयल का पूर्वांचल युवा एकता मंच छठ पूजा समिति की टीम ने स्वागत किया। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि छठ पर्व हमारी संस्कृति का प्रतीक है, जो सूर्य उपासना, स्वच्छता, अनुशासन और सामूहिकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व समाज में एकता और पारस्परिक सद्भाव को मजबूत करता है। गोयल ने श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और समिति द्वारा की गई तैयारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकजुटता को बढ़ाते हैं। छठ पूजा समिति ने श्रद्धालुओं के लिए प्रकाश, पानी और सुरक्षा की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की। अभयपुर में आयोजित यह भव्य पर्व श्रद्धा, अनुशासन और लोक आस्था का अद्भुत संगम रहा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और सूर्य देव से परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
Advertisement
Advertisement
