महापौर गोयल ने किया कर्मचारियों का सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल ने ध्वजारोहण किया। होमगार्ड जवानों ने सलामी दी। इसके बाद भव्य कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने प्रस्तुतियां दीं। गोयल एवं उनकी धर्मपत्नी अंजू गोयल ने बलिदानियों को नमन किया। गोयल ने विभिन्न...
पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल सेक्टर 17 के सामुदायिक केंद्र में ध्वजारोहण करने के बाद कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए। -हप्र
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल ने ध्वजारोहण किया। होमगार्ड जवानों ने सलामी दी। इसके बाद भव्य कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने प्रस्तुतियां दीं।
गोयल एवं उनकी धर्मपत्नी अंजू गोयल ने बलिदानियों को नमन किया। गोयल ने विभिन्न कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। कुलभूषण गोयल ने अपना मानदेय भी वितरित कर दिया। गोयल 6 बार पहले ऐसा कर चुके हैं । मेयर बनने के बाद कुलभूषण गोयल किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधाएं नहीं ले रहे हैं। यहां तक कि वह सरकारी गाड़ी भी प्रयोग नहीं करते और अपनी निजी गाड़ी के लिए कोई खर्च नहीं लेते और ना ही सरकारी ड्राइवर ले रखा है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आरके सिंह, संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान, डीएमसी अपूर्व चौधरी सहित विभिन्न पार्षद उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement