मेयर से 42 लाख की ठगी: दो आरोपी जेल में, बाकी की तलाश जारी
पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल से 42 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठग अब जेल में हैं। सलाऊदीन अंसारी और श्याम दयाल नाम के इन आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था। रिमांड पर...
पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल से 42 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठग अब जेल में हैं। सलाऊदीन अंसारी और श्याम दयाल नाम के इन आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था। रिमांड पर पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।मामला 27 जून को सामने आया, जब मेयर के बेटे को कंपनी के खाते से दो संदिग्ध ट्रांजेक्शन का संदेश मिला। जांच में पता चला कि किसी ने जाली लेटरहेड और नकली दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर कंपनी—अमरनाथ अग्रवाल इन्वेस्टमेंट्स प्रा. लि.—के खाते से 42.52 लाख रुपये निकाल लिए। डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम ने कॉल डिटेल्स, चैट्स और बैंक खातों की जांच कर दोनों आरोपियों को 5 जुलाई को पकड़ा। अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
डीसीपी ने कहा कि बाकी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप है।