Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मेयर और विधायक की ‘राजनीतिक लड़ाई’ ने मोहाली का किया नुकसान: परविंदर सोहाणा

अकाली दल नेता ने दोनों नेताओं से मांगा इस्तीफा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल मोहाली के जिला प्रधान परविंदर सिंह सोहाणा ने मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू और विधायक कुलवंत सिंह पर तीखा हमला करते हुए उन्हें शहर की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं ने अपनी ‘राजनीतिक लड़ाई’ को प्राथमिकता देते हुए जनता के हितों की अनदेखी की है।

एक पत्रकार वार्ता के दौरान सोहाणा ने आरोप लगाया कि चुनावों से पहले दोनों नेता कभी एकजुट होकर जनता को भ्रमित करते हैं, तो कभी एक-दूसरे पर आरोप लगाकर राजनीतिक तलवारें चलाते हैं। उन्होंने कहा कि अब जबकि नगर निगम चुनाव करीब हैं, तब मेयर को अचानक शहर की समस्याएं याद आने लगी हैं।

Advertisement

सोहाणा ने कहा कि बीते साढ़े चार वर्षों में नगर निगम की आर्थिक स्थिति को बर्बाद करने वाले मेयर अब खुद को शहर का रक्षक दिखाना चाहते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि 600 करोड़ रुपये की जो मांग सरकार से की जा रही है, उसका कोई ठोस प्लान या आकलन नहीं है। उन्होंने पूछा कि निगम की किसी बैठक में इस पर चर्चा क्यों नहीं हुई?

विधायक कुलवंत सिंह पर भी निशाना साधते हुए सोहाणा ने कहा कि वह शहर की समस्याओं से हमेशा दूरी बनाकर रखते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से कचरा प्रबंधन व्यवस्था चरमराई हुई है, जिससे लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन विधायक को केवल राजनीति की पड़ी है।

समगौली में कचरा डंप करने के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि वहां दो साल तक कचरा डालना संभव नहीं है और वहां भी लोग रहते हैं। यह अन्यायपूर्ण है कि अपनी गंदगी किसी और पर थोपी जाए। बरसाती पानी से परेशान लोगों की समस्याओं पर भी उन्होंने दोनों नेताओं को बराबर जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सालों से करोड़ों की संपत्ति नष्ट होती रही है।

उन्होंने मांग की कि दोनों नेता या तो मिलकर मोहाली की भलाई के लिए काम करें या नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पदों से इस्तीफा दें।

Advertisement
×