मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

 मेयर अमरजीत सिंह ने ड्रेनेज सिस्टम और गलियों की सफाई के दिए निर्देश

मोहाली, 19 जून (निस) बरसात के मौसम से पहले पानी की निकासी को सुचारू बनाने और शहर को बरसाती पानी की मार से बचाने के लिए मोहाली नगर निगम द्वारा तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। इस संबंध में मेयर...
Advertisement

मोहाली, 19 जून (निस)

बरसात के मौसम से पहले पानी की निकासी को सुचारू बनाने और शहर को बरसाती पानी की मार से बचाने के लिए मोहाली नगर निगम द्वारा तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। इस संबंध में मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल, पार्षद कमलप्रीत सिंह बनी, एक्सईएन गुरप्रकाश सिंह, एसडीओ रमनदीप सिंह और अन्य नगर निगम अधिकारी शामिल रहे। मेयर ने निर्देश दिया कि बरसात से पहले गलियों और ड्रेनेज सिस्टम की पूरी सफाई की जाए, ताकि किसी भी इलाके में पानी जमा होने की स्थिति न बने। मेयर ने कहा कि हर साल कुछ निचले हिस्से और पुरानी आबादियां बरसाती पानी की मार से प्रभावित होते हैं। इस बार निगम ने पहले से ही नालों की सफाई और अतिरिक्त पंपों की व्यवस्था कर ली है। उन्होंने बताया कि मोहाली नगर निगम की ओर से एक नया मॉडल तैयार किया गया है, जिसके ज़रिए शहर की पानी निकासी की समस्या को पक्के तौर पर हल किया जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत आयेगी और इसके लिए निगम ने पंजाब सरकार से अतिरिक्त फंड की मांग भी की है।

Advertisement

Advertisement
Show comments