मेयर ने अधिकारियों संग किया सुखदर्शनपुर में डॉग स्टरलाइजेशन एवं केयर सेंटर का निरीक्षण
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मद्देनजर सुखदर्शनपुर गांव स्थित कुत्तों के नसबंदी एवं देखभाल केंद्र का आज मेयर कुलभूषण गोयल ने निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल के अलावा आयुक्त आर.के. सिंह, डीएमसी अपूर्व चौधरी, कुत्ता समिति के अध्यक्ष, पार्षद सुनीत सिंगला, ठेकेदार, चिकित्सक एवं केंद्र के कर्मचारी मौजूद रहे।
मेयर ने निरीक्षण के दौरान केंद्र में मौजूद सुविधाओं, स्वच्छता, कुत्तों के रहने की व्यवस्था, भोजन-पानी की आपूर्ति और चिकित्सा सेवाओं की विस्तार से जांच की। अधिकारियों ने नसबंदी (स्टरलाइजेशन) प्रक्रिया, ऑपरेशन थिएटर की स्थिति और पशुओं की देखभाल के लिए उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया।
महापौर ने निर्देश दिए कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पूरी तरह पालन किया जाए और केंद्र में 8 सप्ताह तक कुत्तों के ठहरने, देखभाल व उपचार की उचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। आयुक्त ने कहा कि समय-समय पर पशुपालन विभाग द्वारा निरीक्षण किया जाएगा, ताकि सभी कानूनी प्रावधानों के तहत कार्य हो सके।
इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि नगर निगम द्वारा चलाई जा रही नसबंदी योजना पारदर्शी, मानक अनुसार और पशु कल्याण की भावना के अनुरूप संचालित हो।