मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड में मैक्मा एक्सपो 14 से

इंडस्ट्री-एकेडीमिया होंगे एक मंच पर, इनोवेशन व टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर होगी चर्चा
Advertisement
 

एकेडमिया से इंडस्ट्री को टेक्नोलॉजी ट्रांसफर हो और आमजन को इसका फायदा मिले, इसे पुख्ता करने के लिये 14 से 17 नवंबर तक सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड में मैक्मा एक्सपो : 2025 शुरू होने जा रही है। पंजाब यूनिवर्सिटी का डीएसटी टेक्नोलॉजी इनेबलिंग सेंटर बतौर टेक्नोलॉजी पार्टनर इसमें हिस्सा ले रहा है। इंडस्ट्री को अपनी हर समस्या का रियल टाइम सॉल्यूशन मिल सके और एकेडमिया ने जो खोज या शोध कर नया इनोवेशन किया है, उसके खरीदार मिल सकें, इस एक्सपो के जरिये यह सब होने जा रहा है। पीयू का डीएसटी टेक्नोलॉजी इनेबलिंग सेंटर इस एक्सपो के जरिये यहां मीडिएटर की भूमिका में रहेगा। सेंटर के कोआर्डिनेटर प्रो. मनु शर्मा ने बताया कि एजुकेशनल इंस्टीच्यूशंस व यूनिवर्सिटियों में एकेडमिक्स से जुड़े लोग बेहतरीन काम कर रहे हैं।

Advertisement

यह एक्सपो न केवल इंडस्ट्री जगत से जुड़े लोगों के लिये लाभकारी है बल्कि टीचिंग से जुड़े शोधर्थियों या नया इनोवेशन तैयार करने वाले एकेडेमिया के लिये भी उतनी ही फायदेमंद है। तीसरा सबसे बड़ा फायदा इसका मिलेगा स्टूडेंट्स को जो इन नई इनोवेशन के जरिये जान सकेंगे कि किस तरह के और किस दिशा में उन्हें प्रयास करने हैं। प्रो. मनु ने बताया कि करीब 400 कंपनियों के स्टॉल इस एक्सपो में लगेंगे। इवेंट प्रमोशन का यह बेहतरीन मंच रहेगा। खासतौर से कंपनियों के इनोवेशन लोगों के सामने आ सकेंगे जिन्हें आने वाले समय में मार्केट में उतारा जा सकता है। सेंटर से जुड़े प्रो. रूपिंदर तिवारी ने बताया कि इस एक्सपो का मूल उद्देश्य एकेडीमिया से इंडस्ट्री को टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करना ह

 

 

Advertisement
Show comments