मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री का मास्टर माइंड गिरफ्तार

मोहाली,13 दिसंबर (हप्र) आईटी थाना पुलिस की ओर से नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री के खुलासे के बाद इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनन सचदेवा निवासी कालका के...
Advertisement

मोहाली,13 दिसंबर (हप्र)

आईटी थाना पुलिस की ओर से नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री के खुलासे के बाद इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनन सचदेवा निवासी कालका के रूप में हुई है। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनन सचदेवा इस नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री का मास्टर माइंड है और उससे रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी। डीएसपी बल ने कहा कि 7 नवंबर 2024 को पुलिस ने एमके टैक्नोलॉजी पार्क टंगौरी में नकली दवाइयां बनाने वाली एक फैक्ट्री में छापा मारा गया था। इस छापे के दौरान पुलिस ने छिंदा सिंह निवासी पिंजौर, हरप्रीत सिंह और सुमित कुमार निवासी गांव सूरजपुर पिंजौर को गिरफ्तार किया था।

Advertisement

उक्त आरोपियों पर आरोप था कि वे आपस में मिलकर नकली दवाइयां बनाते थे। पुलिस ने उक्त फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान नकली गोलियां क्लेव एम 1470, टैमला एम 11865, पैकिंग मैटीरियल, 20 किलो कच्चा मैटीरियल, खुली गोलियां 2.5 किलो बरामद की थी। इस छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर भी साथ था और सारा सामान ड्रग इंस्पेक्टर की उपस्थिती में कब्जे में लिया गया था। इस मामले में थाना आईटी सिटी मोहाली में उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Advertisement
Show comments