Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्रद्धा से मनाया गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस

मोहाली, 30 मई (निस) गांव सोहाना स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा और धार्मिक भावना से मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुबह 9 बजे श्री सहज...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली के गुरुद्वारा सिंह शहीदां में शुक्रवार को कीर्तन करता बीबियों का जत्था।
Advertisement

मोहाली, 30 मई (निस)

गांव सोहाना स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा और धार्मिक भावना से मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुबह 9 बजे श्री सहज पाठ साहिब के भोग डाले गए। इसके उपरांत पूरे दिन धार्मिक समागम का आयोजन किया गया।

Advertisement

इस समागम में भाई किर्पाल सिंह लुधियाने वाले के अंतरराष्ट्रीय ढाढी जत्थे ने गुरु अर्जन देव जी द्वारा अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध दी गई अद्वितीय शहादत बारे संगत को विस्तार से बताया। भाई महिपाल सिंह, हजूरी रागी, श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर ने अपनी कीर्तन सेवा द्वारा संगतों को गुरबाणी से जोड़ने का प्रयास किया। भाई जतिंदर सिंह, जो दमदमी टकसाल के प्रचारक हैं, ने श्री गुरु अर्जन देव जी द्वारा उच्चारित श्री सुखमनी साहिब, श्री बारहमाह, शब्द हज़ारे और 30 रागों में 2218 शब्दों के विषय में संगत को जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त बीबी सिमरन कौर, भाई हरजीत सिंह, भाई हरदीप सिंह, भाई हरमनप्रीत सिंह, भाई सुखविंदर कौर, सुखमनी सेवा सोसाइटी की बीबियां, भाई कुलतार सिंह जत्था और गुरुद्वारा सिंह शहीदां के हजूरी जत्थों ने कीर्तन, कथा, कविश्री और गुरमत विचारों से संगत को आनंदित किया। हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान किया। इस अवसर पर डाक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की । छोले-कड़ाह का प्रसाद, ठंडे मीठे जल की छबील और गुरु का लंगर वितरित किया गया।

Advertisement
×