जयंती पर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल को किया याद
पंचकूला, 11 जून (हप्र)
शहीद भगत सिंह जागृति मंच, पंचकूला व डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 7 के संयुक्त तत्वावधान में शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की 128वीं जयंती का श्रद्धांजलि कार्यक्रम बुधवार को स्कूल के हॉल में किया गया। इस दौरान सबसे पहले बिस्मिल के चित्र पर फूल माला व पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्य वक्ता प्रोफेसर एम एम जुनेजा ने बताया कि जब बिस्मिल को 19 दिसंबर 1927 को फांसी होनी थी तो बिस्मिल की आंखों में आंसू आ गए। मां ने कहा बेटा मैंने तुम्हें अपना दूध पिलाया है तो बिस्मिल ने कहा- मां यह आंसू इसलिए थे कि काश अगले जन्म में भी मुझे ऐसी बहादुर मां मिले।
आई.टी.बी.पी. के महानिरीक्षिक ईश्वर सिंह दुहन ने बिस्मिल को आर्य समाज से जुड़ने के बाद महान क्रांतिकारी योद्धा बताया। इसके बाद पंचकूला के ए.सी.पी. दिनेश कुमार ने कहा कि ऐसे देशभक्तित के कार्यक्रम बच्चों के बीच में किए जाने चाहिए। हिमांगी शर्मा ने ‘सरफरोशी की तमन्ना’ व दिया मोदगिल ने कविता का पाठ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल नवनीत कुमार व शिष्ट सेवा मंडल ने शहीद भगत सिंह जागृति मंच व डीसी मॉडल स्कूल का धन्यवाद किया।