Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नयागांव के नक्शे भी हों पास : जोशी

भाजपा के वरिष्ठ नेता बोले, पंजाब सरकार गरीब व निम्न मध्यम वर्ग विरोधी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयागांव में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी मीडिया को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 दिसंबर (हप्र)

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार गरीब व निम्न मध्यम वर्ग विरोधी है और अमीरों व अपर मिडल क्लास को फायदा पहुंचाती है । इसका सबूत है सरकार द्वारा सुखना ईएसजेड के दस किलोमीटर के डिफॉल्ट दायरे के फैसले को एक ही हिस्से में परस्पर-विरोधी तरीके से लागू करना । यह आरोप मंगलवर को नयागांव घर बचाओ मंच के चेयरमैन व पंजाब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी ने लगाए। उन्होंने कहा कि जोशी ने मांग की कि लोकल बॉडीस विभाग के अफसर और खासकर नयागांव नगर कौंसिल के इओ तुरंत अपने गलत निर्णय को ठीक करें और नक्शों को पास करना शुरू करें और नयागांव वासियों से अन्याय करना बंद करें। जोशी ने पंजाब की आप सरकार से प्रश्न पूछते हुए कहा कि यदि नयागांव में मकानों, दुकानों के नक्शों को मंजूरी न देने का कारण दस किलोमीटर का ईएसजेड है, तो न्यू चंडीगढ़ जो कि उसी दस किलोमीटर में आता है में मकानों, दुकानों के नक्शे कैसे पास हो रहे हैं। गगनचुंबी इमारतों में फ्लैटों के नक्शों को मंजूरी क्यों दी जा रही है।

Advertisement

पंजाब की आप सरकार जवाब दे कि सुखना ईएसजेड के डिफ़ॉल्ट 10 किलोमीटर के क्षेत्र में आने के बावजूद न्यू चंडीगढ़ में आईपीएस अधिकारियों की सोसायटी, आईएएस -पीसीएस सोसायटी, मनोहर सिटी, ओमेक्स, डीएलएफ, इको सिटी 1-2 में नक्शे कैसे पास हो रहे हैं। दून स्कूल, स्ट्रॉबेरी स्कूल, भवन विद्यालय, मुल्लांपुर महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम आदि के नक्शे कैसे पास कर दिए गए ।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी के ईएसज़ेड(इको सेंसिटिव ज़ोन) के संदर्भ में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों, केंद्र सरकार के दिशानिर्देश और कोर्ट के आदेशों की पंजाब के लोकल बॉडीज विभाग और वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग के अफसरों द्वारा की गई व्याख्या के आधार पर सुखना ईएसज़ेड के औपचारिक रूप से अधिसूचित होने तक 10 किलोमीटर क्षेत्र को डिफ़ॉल्ट ईएसजेड माना जा रहा है और नयागांव, करोरां और नाडा के मकानों , दुकानों, आदि के नक्शे पास नहीं किए जा रहे । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिला मोहाली के सचिव भूपेंद्र भूपी, नयागांव भाजपा के मंडल अध्यक्ष जोगिंदर पाल गुज्जर, नयागांव म्यूनिसिपालिटी के पूर्व पार्षद दीप ढिल्लों, पार्षद सुरेंद्र कौशिक बबल व प्रमोद कुमार, कांसल से मक्खन गुर्जर, नयागांव गौ सेवा प्रमुख सुशील रोहिल्ला भी उपस्थित थे।

Advertisement
×