मोरनी क्षेत्र की कई सड़कें बंद
मोरनी क्षेत्र में मंलगवार दोपहर से जारी भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर मलबा, पत्थर और पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कई स्थानों पर वाहनों के फंसने और राहगीरों को घंटों परेशान रहने की सूचनाएं मिली हैं।
मोरनी गांव में बारिश का पानी दुकानों तक घुस गया। वहीं, मोरनी–रायपुररानी मार्ग बेहलों गांव के पास भारी मलबा और पेड़ गिरने से बंद हो गया। इसी दौरान एक निजी स्कूल की बस, जिसमें छात्र बैठे हुए थे, सड़क जाम में फंस गई।
लगभग इसी तरह की स्थिति बड़ीशेर–खरक मार्ग पर भी देखने को मिली, जहां तेज बारिश से पहाड़ियों से उतरा मलबा और पानी सड़क पर फैल गया और आवागमन बाधित हो गया।
मोरनी–चंडीमंदिर मार्ग पर भी वाहनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सड़क पर जगह-जगह मलबा और पत्थर बिखरने से वाहन चालक स्वयं पत्थर हटाकर वाहनों को आगे बढ़ाते दिखे। वहीं, मोरनी–बड़ियाल सड़क भी प्रभावित हुई, जहां बड़ियाल गांव के पास जलभराव और गिरे मलबे की वजह से रोडवेज की बस फंस गई।
तेज बरसात के चलते लोक निर्माण विभाग के लिए भी सड़कों को तुरंत खुलवाना संभव नहीं हो सका। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मशीनरी और राहत दल देर शाम तक सड़कें खोलने मौके पर पहुंच चुके थे।