मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धंस रही मोहाली की कई सड़कें, जगह-जगह बने गहरे गड्ढे लोगों के लिए बन रहे खतरा

लगातार हो रही बरसात ने मोहाली शहर की सड़कों को बेहद ख़राब कर दिया है। शहर की कई मुख्य सड़कें धंस रही हैं और ज़मीन खिसकने से गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो स्थानीय लोगों के लिए गंभीर खतरे का...
मोहाली के कुभड़ा से फेज़ 11 की तरफ जाने वाली सड़क पर जमीन धंसने से बना गहरा खड्डा। -निस
Advertisement

लगातार हो रही बरसात ने मोहाली शहर की सड़कों को बेहद ख़राब कर दिया है। शहर की कई मुख्य सड़कें धंस रही हैं और ज़मीन खिसकने से गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो स्थानीय लोगों के लिए गंभीर खतरे का कारण बन सकते हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए कुछ गड्ढों को कंक्रीट से भरा है और कई स्थानों पर बैरिकेड लगाए गए हैं ताकि दुर्घटना को रोका जा सके। बारिश के चलते सीपी मॉल के सामने वाली सड़क पर सबसे बड़ा गड्ढा बन गया था। प्रशासन ने इसे फिलहाल बजरी और मलबे से भर दिया है, जबकि स्थायी मरम्मत बरसात के बाद की जाएगी। इसी तरह सेक्टर 79-80 की ट्रैफिक लाइट्स के पास भी सड़क धंस गई है और दोनों तरफ एक-एक गहरा गड्ढा बन चुका है। फेज़-8 की कुंभड़ा रोड पर पुरानी सीवरेज पाइपलाइन के टूटने से लगभग 50 फुट लंबा और 12 फुट गहरा गड्ढा बन गया है, जिसमें आधी सड़क धंस चुकी है। वहीं, फेज़-7 से सेक्टर 71 जाने वाली सड़क पर भी बड़ा गड्ढा बनने से एक तरफ़ का रास्ता बंद करना पड़ा है। इसके अलावा, पेज़ 3बी-2 से सेक्टर 71 जाने वाली सड़क भी धंस चुकी है और वहां भी एक तरफ़ का रास्ता बंद कर दिया गया है।

डिप्टी मेयर की चेतावनी

मोहाली के डिप्टी मेयर ने गमाडा को तात्कालिक कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वेरका चौक के पास स्थित बस स्टैंड से दारा स्टूडियो को जाता नेशनल हाईवे धंसना शुरू हो चुका है। गमाडा की लापरवाही के कारण हर बरसात में यह समस्या और बढ़ रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे पर सड़क और धंस गई तो जान-माल करा बड़ा नुक़सान हो सकता है। यह सड़क पंजाब के ट्रैफ़िक की मुख्य लाइफ़लाइन है, जहां से चंडीगढ़ और हिमाचल जाने वाला पूरा ट्रैफ़िक गुज़रता है। डिप्टी मेयर ने आगे कहा कि सरकार और गमाडा अधिकारियों को तुरंत इस परियोजना को दुरुस्त करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Show comments