मनवीर कौर गिल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से मिलकर दी जन्मदिन की बधाई
पंचकूला की पूर्व मेयर और कालका हलके से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनवीर कौर गिल ने सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिल कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ उनके पति और कांग्रेस नेता कुलवंत सिंह गिल भी मौजूद थे। मनवीर कौर गिल ने कहा कि उन्होंने कालका हलके के लोगों को भाजपा के कार्यकाल में पेश आ रही दिक्कतों के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अवगत करवाया और कहा कि बारिश ने इलाके में लोगों की फसलों और मकानों को व्यापक नुकसान पहुंचाया है जिससे हलके के अर्ध पहाड़ी क्षेत्र के लोग आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। गिल ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ हलके की राजनीति पर भी विचार विमर्श किया। उन्होंने हलके की बदहाल सड़कों, कानून व्यवस्था को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत करवाया।