मनीषा मिसेज इंडिया सुप्रीमेसी पेजेंट की विजेता
पिंजौर की बहू मनीषा शर्मा मिसेज इंडिया सुप्रीमेसी पेजेंट 2025 की विजेता बनी है। मिसेज सुप्रीम इंडिया बनने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। मनीषा शर्मा के पति डॉ. अरविंद शर्मा और उनकी बेटी ने एक अलग ही...
Advertisement
पिंजौर की बहू मनीषा शर्मा मिसेज इंडिया सुप्रीमेसी पेजेंट 2025 की विजेता बनी है। मिसेज सुप्रीम इंडिया बनने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। मनीषा शर्मा के पति डॉ. अरविंद शर्मा और उनकी बेटी ने एक अलग ही उत्साह दिखाया। उन्होंने अपनों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का जश्न मनाया। गत दिवस चंडीगढ़ के होटल हयात रीजेंसी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें ‘ मिसेज सुप्रीम इंडिया पेजेंट’ का ग्रैंड फिनाले हुआ था। यह प्रतियोगिता सुप्रीमसीक्रैप्स द्वारा आशिमा शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई थी जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 35 वर्ष की आयु के युवाओं की प्रतिभा, कौशल और विशिष्टता का जश्न मनाया गया। इस शो की मेज़बानी सुप्रीत कौर साउथ वेस्ट एशिया यूनिवर्स ने की।
Advertisement
Advertisement
×