प्रशासक को बताईं मनीमाजरा की समस्याएं
मनीमाजरा, 17 जून (हप्र)मनीमाजरा स्थित नगर निगम के सब आफिस में कस्बावासियों को घरों - दुकानों की एनओसी लेने के लिए हो रही परेशानी मंगलवार को शहर के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के द्वार पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक मनीमाजरा के लंबित मुद्दों को लेकर पूर्व मेयर और मनीमाजरा के वार्ड 6 की पार्षद सरबजीत कौर ढिल्लों ने पंजाब के राज्यपाल और शहर के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की और मनीमाजरा के लंबित पड़े जरूरी कामों पर चर्चा की। उन्होंने प्रशासक को बताया कि मनीमाजरा के लोगों को अपने पुश्तैनी घरों व दुकानों की एनओसी लेने के लिए कई-कई महीने तक मनीमाजरा सब आफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन उनका काम फिर भी नहीं हो पाता, क्योंकि मकान-दुकान की रजिस्ट्री होने के बाद उसका इंतकाल पटवारी के यहां चढ़ जाता है लेकिन मकान-दुकान की एंट्री सब आफिस मनीमाजरा में करवानी पड़ती है जिसके लिए वर्षों से जो प्रकिया चलाई जा रही है वह कठिन है । इसे सरल बनाने की जरूरत है। इसके अलावा सब आफिस मनीमाजरा में एनओसी करने के लिए अब अधिकारी सप्ताह में एक दिन ही आते हैं जिससे समस्या का हल नहीं हो पाता। इसलिए यहां अधिकारी की डयूटी रोजाना पक्के तौर पर लगाई जाए।
पार्षद ने प्रशसक के समक्ष मनीमाजरा के युवक-युवतियों के लिए कॉलेज के निर्माण की मांग भी की। मनीमाजरा के सरकारी अस्पताल के नवीनीकरण और अस्पताल में स्टाफ के साथ-साथ आधुनिक मशीनों की भी मांग की गई। पार्षद ढिल्लों ने कहा कि प्रशासक ने कहा है कि जल्दी ही इन सभी का हल हो जाएगा और लोगों को समस्याओं से निजात मिलेगी । उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज एवं अस्पताल के कार्य में प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्दी ही ये सभी काम जमीनी स्तर पर शुरू हो जायेंगे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जगतार सिंह जग्गा, मनोनीत पार्षद गीता चौहान भी उपस्थित रहे।