Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मनीमाजरा......बीसीसीआई की एंटी क्रप्शन यूनिट ने खिलाड़ियों, स्टाफ के लिये आयोजित किया जागरुकता सत्र

बीसीसीआई की एंटी क्रप्शन यूनिट (एसीयू) के अधिकारियों ने आगामी चंडीगढ़ प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और फ्रेंचाइजी मालिकों के लिए एक जागरुकता सत्र आयोजित किया। इस सत्र में क्रिकेट में ईमानदारी के उच्चतम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
बीसीसीआई की एंटी क्रप्शन यूनिट (एसीयू) के अधिकारियों ने आगामी चंडीगढ़ प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और फ्रेंचाइजी मालिकों के लिए एक जागरुकता सत्र आयोजित किया। इस सत्र में क्रिकेट में ईमानदारी के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। यह ब्रीफिंग रवींद्र डोईफोडे और राकेश दीक्षित द्वारा दी गई । दोनों अधिकारी मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस में उच्च पदों पर कार्यरत थे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने सट्टेबाजी नेटवर्क, सट्टेबाजों और बाहरी तत्वों द्वारा उत्पन्न संभावित जोखिमों को उजागर किया जो मैचों के परिणाम को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने निरंतर सतर्कता और बीसीसीआई द्वारा निर्धारित आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को सोशल मीडिया, फोन कॉल या अनौपचारिक बातचीत के माध्यम से जाने या अनजाने में संवेदनशील जानकारी साझा करने के खतरों के बारे में भी याद दिलाया। इस अवसर पर यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि बीसीसीआई की एंटी क्रप्शन यूनिट का मार्गदर्शन हमारे खिलाड़ियों को खतरों को पहचानने और जिम्मेदारी से जवाब देने के लिए तैयार करने में अमूल्य है। बृहस्पतिवार से शुरु होने वाली लीग के पहले दिन सुबह दस बजे आलटरुस्ट्रियंस और चंडीगढ़ किंग्स के बीच पहले मुकाबला होगा जबकि दिन का दूसरा मुकाबला सवा दो बजे डाक्टर मोरपेन डेजलर्स और कैपिटल्स स्टाईकर्स आमने सामने होंगे।

Advertisement

Advertisement
×