समस्याओं का घर बना औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 का मैंगो पार्क
पंचकूला, 28 अप्रैल (हप्र)
औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 पंचकूला में मैंगो पार्क में समस्याओं के चलते लोगों में रोष पाया जा रहा है। पार्क की दुर्दशा के बारे जानकारी देते हुए जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता केसी भारद्वाज ने बताया कि यह एरिया नगर निगम के वार्ड 8 के अंतर्गत आता है। इस पार्क में सुबह और शाम सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नागरिक, युवा तथा महिलाएं सेक्टर 15, गांव बुडनपुर, गांव हरमिलाप नगर, सेक्टर 16 व अन्य सेक्टरों से सैर करने आते हैं। इस पार्क के अंदर में एक नाला वर्षों पुराना है जिससे बरसात का पानी निकाला जाता है परंतु पिछले लगभग एक सप्ताह से इस नाले में गांव बुडनपुर सेक्टर 16 की तरफ से बदबूदार, गंदा एवं जहरीला पानी बह रहा है जिसके कारण सुबह-शाम सैर करने वाले वरिष्ठ नागरिक, युवा तथा महिलाएं बेहद परेशान हैं।
भारद्वाज ने बताया कि इस जहरीले एवं बदबूदार पानी से किसी भयंकर बीमारी की आहट से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए जिला प्रशासन को तुरंत ठोस एवं कारगर कदम उठाते हुए गंदे जहरीले एवं बदबूदार पानी को निकालने के साथ-साथ सफाई भी करवानी चाहिए ताकि सुबह-शाम सैर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं तथा महिलाओं को राहत मिल सके। इसके अलावा पार्क में सैर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि इस पार्क की 4 वर्षों से ना तो स्थानीय पार्षद और ना ही विधायक ने कोई सुध ली है । तथा प्रशासन के अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं और इस पार्क के रखरखाव बारे कोई कार्रवाई नहीं करते। आम नागरिकों की मांग है कि दोषी अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित करते हुए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और इस पार्क का रखरखाव सुनिश्चित किया जाना चाहिए।