Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पिंजौर में मैंगो मेला 4 से, सीएम करेंगे उद्घाटन

पंचकूला, 26 जून (हप्र) हरियाणा पर्यटन निगम एवं बागवानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 4 जुलाई से 6 जुलाई तक पिंजौर के यादवेंद्रा गार्डन में तीन दिवसीय 32 वें मैंगो मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। हरियाणा पर्यटन विभाग के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंचकूला, 26 जून (हप्र)

हरियाणा पर्यटन निगम एवं बागवानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 4 जुलाई से 6 जुलाई तक पिंजौर के यादवेंद्रा गार्डन में तीन दिवसीय 32 वें मैंगो मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। हरियाणा पर्यटन विभाग के एमडी डॉ. शालीन ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह 4 जुलाई को मैंगो मेले का उद्घाटन करेंगे।

Advertisement

हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन हरियाणा टूरिज्म के रेड बिशप सेक्टर-1 के सभागार में 32वें मैंगो मेले के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एमडी शालीन ने बताया कि मेले के 32वें संस्करण में विभिन्न गतिविधियां, प्रतियोगिताएं और संध्या के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पहले दिन की शुरुआत छात्रों के लिए रंगोली, ड्राइंग, पोस्टर मेकिंग और मैंगो क्विज जैसी प्रतियोगिताओं के साथ सुबह 10 बजे से होगी। मेले के आकर्षण में और इजाफे के लिए डे परफॉर्मर्स और सांस्कृतिक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। विभिन्न कलाकारों द्वारा नगाड़ा पार्टी, जंगम पार्टी, बिगपाइपर ग्रुप, बीन पार्टी, इकतारा पार्टी, बहुरूपदर्शक नृत्य और गायन प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। मेले के दूसरे दिन 5 जुलाई को सुबह 10 बजे से गतिविधियों का नया दौर आयोजित किया जाएगा। छात्रों के लिए ग्रुप डांस, कहानी लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन, नेल आर्ट, हैंड राइटिंग जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। तीसरे दिन यानी 6 जुलाई को स्कूल की प्रतियोगिताएं जैसे ग्रुप गायन, ड्राइंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और मैंगो ईटिंग प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी। इस मौके पर हरियाणा टूरिज्म निगम के जीएम आशुतोष राजन, एसीपी कालका, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्धाज, हरियाणा टूरिज्म रेड बिशप से अश्वनी कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

शिल्प बाजार में हथकरघा और हस्तशिल्प का होगा प्रदर्शन

डॉ. शालीन ने कहा कि महलों, प्राचीरों और गढ़ों पर विशेष रोशनी से उद्यानों को रोशन किया जाएगा। इन विशेष लाइटों का उपयोग बिजली बचाने और चल रही ‘गो ग्रीन’ पहल में योगदान देने के लिए किया जाता है। भारतीय स्ट्रीट फूड के साथ-साथ पंजाब के स्वाद, दक्षिण की सूक्ष्म सुगंध और चाईनीज के प्राच्य स्वाद सहित मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन परोसने के लिए एक बहु-व्यंजन फूड कोर्ट स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार शिल्प बाजार मेले का एक और अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र होगा।

विभिन्न किस्मों के आमों का होगा प्रदर्शन

डॉ. शालीन ने बताया कि मैंगो मेला पूरे देश से आम उत्पादकों को अपने आम व आम से बने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। आम की प्रमुख वाणिज्यिक किस्में जो मेले में प्रतिस्पर्धा करेंगी, उनमें दशहरी, चौसा, लंगड़ा, अमरपाली, बॉम्बे ग्रीन (मालदा), रतोल, मलिका, अंबिका, रामकेला (एक अचार की किस्म) आदि शामिल हैं। इस मेले में देश भर से बड़ी संख्या में आम उत्पादक भाग लेंगे और आम की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन करेगा।

Advertisement
×