मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्री राम कथा को लेकर 21 को निकलेगी मंगल कलश यात्रा

भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा का ऐलान मंगलवार को चंडीगढ़ में किया गया। इस मौके पर...
Advertisement
भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा का ऐलान मंगलवार को चंडीगढ़ में किया गया। इस मौके पर संस्थान के प्रतिनिधि स्वामी गुरुकृपानंद, स्वामी सतबीरानंद, डॉ. हरपाल सिंह, सरदार सतनाम सिंह (यूएसए) तथा ट्रस्ट के पदाधिकारी अनूप गुप्ता और प्रदीप गोयल, प्रदीप बंसल ने संयुक्त रूप से की। स्वामी गुरुकृपानंद जी ने बताया कि 23 से 29 नवंबर तक सेक्टर-34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में यह विशाल श्री राम कथा आयोजित होगी। प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक चलने वाला यह कार्यक्रम नि:शुल्क होगा व हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि विश्वविख्यात कथा व्यास साध्वी सुश्री श्रेया भारती जी कथा का वाचन करेंगी। कार्यक्रम से दो दिन पूर्व 21 नवंबर को 1100 महिलाओं की भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा भारती भवन, सेक्टर 30 से शुरू होकर सेक्टर 20, 21 और प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कथा स्थल तक पहुँचेगी। यह यात्रा विश्व शांति और सामाजिक सौहार्द का संदेश देगी।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments