मानव मंगल स्केटिंग कार्निवल, 525 स्केटर्स ने दिखाया दमखम
मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की ओर से मानव मंगल स्मार्ट स्कूल सेक्टर 88 में आयोजित दो दिवसीय मानव मंगल स्केटिंग कार्निवल 2025 रविवार को संपन्न हुआ। इवेंट में लगभग 525 स्केटर्स ने विभिन्न आयु वर्गों में दमखम दिखाया। अंडर...
Advertisement
मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की ओर से मानव मंगल स्मार्ट स्कूल सेक्टर 88 में आयोजित दो दिवसीय मानव मंगल स्केटिंग कार्निवल 2025 रविवार को संपन्न हुआ। इवेंट में लगभग 525 स्केटर्स ने विभिन्न आयु वर्गों में दमखम दिखाया। अंडर छह से 15–18 वर्ष तक छह कैटेगरीज में लड़कों और लड़कियों की रिंक तथा रोड रेस कराई गईं। सभी मुकाबले सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुचारू रूप से आयोजित हुए। अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह में ग्रुप चैंपियंस को 3100 रुपये का पुरस्कार और प्रत्येक रेस के टॉप तीन खिलाड़ियों को मेडल दिए गए।
डायरेक्टर संजय सरदाना ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे इवेंट बच्चों के टैलेंट को नई दिशा देते हैं। अभिभावकों और कोचों ने आयोजन की व्यवस्थाओं और निष्पक्ष माहौल की सराहना की।
Advertisement
Advertisement
