9 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
थाना सेक्टर-14 पुलिस टीम ने 9 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पंचकूला निवासी एक महिला ने 23 सितंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20...
थाना सेक्टर-14 पुलिस टीम ने 9 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पंचकूला निवासी एक महिला ने 23 सितंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 सितंबर को उसकी 9 वर्षीय बेटी अपनी बहन के साथ सेक्टर-15 स्थित गुरुद्वारा गई थी। इसी दौरान जब बच्ची शौचालय गई तो वहां गुरुद्वारे के सेवादार ने कथित रूप से उसके साथ छेड़छाड़ की।
बच्ची ने घर पहुंचकर मां को आपबीती बताई। शिकायत प्राप्त होने पर थाना सेक्टर-14 पुलिस ने तुरंत पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और 24 सितंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है और लीगल एड काउंसलर के माध्यम से उसकी काउंसिलिंग भी करवाई जा रही है ताकि वह मानसिक रूप से सुरक्षित महसूस कर सके। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।