श्री गुरु रविदास प्रचार सभा के चेयरमैन बने मामचंद
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : श्री गुरु रविदास प्रचार सभा (रजिस्टर्ड )फेस एक करसान कॉलोनी राम दरबार की बैठक रविवार को मामचंद चेयरमैन श्री गुरु रविदास प्रचार सभा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मंदिर सभा की नई कमेटी का गठन...
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : श्री गुरु रविदास प्रचार सभा (रजिस्टर्ड )फेस एक करसान कॉलोनी राम दरबार की बैठक रविवार को मामचंद चेयरमैन श्री गुरु रविदास प्रचार सभा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मंदिर सभा की नई कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। सभा के पदाधिकारी में चेयरमैन मामचंद, वाइस चेयरमैन राजकुमार अटवाल, प्रधान सोनू कुमार, उप प्रधान सुनील कुमार, महासचिव अनिल कुमार आठवलिया, कोषाध्यक्ष खेमचंद , उपकोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सलाहकार लाल जी, महक सिंह, मंजू रानी, मीना कुमारी, बलविंदर सिंह, रेशम पाल और राजकुमार को बनाया गया है। सभा के कैलाश चंद ,संजय डागा, धर्मपाल और सतवीर को सदस्य चुना गया है।
Advertisement
Advertisement
×

