मलकपुर-जौली सड़क बनी दलबल, लोग हो रहे परेशान
पंजाब कांग्रेस के युवा नेता उदयवीर सिंह ढिल्लों ने शुक्रवार को डेराबस्सी हलके के लालडू क्षेत्र की मलकपुर-जौली सड़क की दयनीय हालत पर चिंता जताते हुए आप सरकार को जम कर कोसा। उन्होंने कहा कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है, लेकिन सरकार को कुछ लेना देना नहीं है जिसके कारण लोग सड़क सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के समय में तो यह सड़क दलदल का रूप धारण कर लेती है। अपनी टीम के साथ इस सड़क पर पहुंचे ढिल्लों ने कहा कि इस सड़क को पगडंडी कहना उचित नहीं होगा क्योंकि यह सड़क खेतों से घिरी एक दलदल बन गई है, जहां से लोग केवल एक कतार में ही चल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सड़क की खस्ताहालत के कारण लोग इस सड़क से गुजरना बंद कर रहे हैं । ढिल्लों ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर सड़कें बनाने को प्राथमिकता दी गई थी और उस सरकार के दौरान बनी सड़कें आज भी मिसाल हैं, जिसमें लालड़ू-हंडेसरा सड़क का विशेष उल्लेख किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्तर साल की बात करने वाले मौजूदा नेताओं ने मात्र साढ़े तीन साल में लोगों की समस्याओं को दरकिनार कर दिया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करनैल सिंह हमायूंपुर, जिंदर सिंह तुर्का, कुलदीप सिंह, जसविंदर सिंह मलकपुर, नायब सिंह बाजवा, सुखा मलकपुर और विभिन्न गांवों के निवासी मौजूद थे।