मेक इन इंडिया @10: राजस्थान के उद्योग और स्टार्टअप्स की नई दिशा पर चर्चा
मेक इन इंडिया सप्ताह 2025 के अंतर्गत एसोचैम राजस्थान राज्य विकास परिषद ने एआईसीटीई इंडोवेशन सेंटर, जयपुर में ‘मेक इन इंडिया के 10 वर्ष: विज़न से वास्तविकता – राजस्थान की यात्रा’ विषय पर परामर्श सत्र आयोजित किया। इसमें सरकारी अधिकारियों,...
मेक इन इंडिया सप्ताह 2025 के अंतर्गत एसोचैम राजस्थान राज्य विकास परिषद ने एआईसीटीई इंडोवेशन सेंटर, जयपुर में ‘मेक इन इंडिया के 10 वर्ष: विज़न से वास्तविकता – राजस्थान की यात्रा’ विषय पर परामर्श सत्र आयोजित किया। इसमें सरकारी अधिकारियों, उद्योग प्रतिनिधियों और नव-उद्यमियों ने प्रदेश की औद्योगिक प्रगति और भविष्य की संभावनाओं पर विचार साझा किए।
गौरव शर्मा, सीईओ, एसीआईसी-वीजीयू ने पिछले दशक की उपलब्धियों और चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए आगामी दशक की दिशा बताई। तरुण भटनागर, असिस्टेंट डायरेक्टर, एमएसएमई-डीएफओ ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र रोजगार और निर्यात वृद्धि में रीढ़ बनकर उभरा है। धवल सिंघल, प्रबंधक, आई-स्टार्ट राजस्थान ने आत्मनिर्भर राजस्थान के लिए नवाचार और स्टार्टअप्स की भूमिका पर बल दिया।
जैरी जोशी, स्टार्टअप फेलो एवं जोनल इंचार्ज, एमआईसी-एआईसीटीई ने उद्योग 4.0 की जरूरतों के अनुरूप सक्षम जनशक्ति तैयार करने पर जोर दिया। सत्र में Ease of Doing Business सुधारों, मेक इन इंडिया से मिले अनुभवों और भविष्य की दिशा पर खुली चर्चा हुई। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसे अर्पित सोनी, संस्थापक एवं सीईओ, क्रेवेर टेक्नोलॉजीज़ ने प्रस्तुत किया।