Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इशीन सौक ज्वैलर्स में बड़ी चोरी का पर्दाफाश, स्टोर मैनेजर ही निकला मास्टरमाइंड!

मोहाली के सेक्टर 66-ए स्थित इशीन सौक प्राइवेट लिमिटेड ज्वैलर शॉप में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दुकान में मैनेजर के रूप में काम कर रहे दीपक कुमार भारद्वाज को गिरफ्तार कर उससे...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement
मोहाली के सेक्टर 66-ए स्थित इशीन सौक प्राइवेट लिमिटेड ज्वैलर शॉप में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दुकान में मैनेजर के रूप में काम कर रहे दीपक कुमार भारद्वाज को गिरफ्तार कर उससे चोरी हुए सोने-हीरे के आभूषण और नकदी बरामद कर ली है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरमनदीप सिंह हंस के दिशा-निर्देशों पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान की गई। शिकायतकर्ता श्री रुवौ ने बताया था कि 1 नवंबर की रात दुकान बंद करने से पहले सभी सोने-हीरे के आभूषण चेंजिंग रूम स्थित लॉकर/तिजोरी में सुरक्षित रखे गए थे। 3 नवम्बर को दुकान खोलते समय उन्होंने पाया कि शटर का ताला टूटा हुआ है और अंदर तिजोरी खुली पड़ी है। तिजोरी में रखे सभी कीमती आभूषण, 60,000 रुपये नकद व ईपीए बी-एक्स मशीन गायब थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने इसे हर हाल में ट्रेस करने के आदेश दिए। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल व डीएसपी (इन्वेस्टिगेशन) राजन परमिंदर सिंह की निगरानी में सीआईए स्टाफ और आईटी सिटी थाना पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह (सीआईए) और इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह की टीमों ने तकनीकी व मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी दीपक को काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक कुमार भारद्वाज (47) निवासी सनी एन्क्लेव, खरड़ के रूप में हुई है जो पिछले चार वर्षों से दुकान में कार्यरत था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से डीवीआर नकदी, ईपीए बी-एक्स मशीन तथा बड़ी मात्रा में आभूषण बरामद किए हैं। बरामदगी में 48 जोड़ी कान के स्टड, 61 जोड़ी सोने की बालियां, 2 चांदी की बालियां, 9 जोड़ी झुमके, 4 पेंडेंट, 2 हार और 2 चूड़ियां शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×