चंडीगढ़ में सेक्टर 17 के पास बड़ा हादसा, CTU की इलेक्ट्रिक बस पलटी, कई यात्री घायल
CTU bus accident: चंडीगढ़ के सेक्टर 17 के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) की एक इलेक्ट्रिक बस अचानक पलट गई। हादसा सुबह करीब 10:15 बजे हुआ, उस समय बस में 15 से 20 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
सेक्टर 17 थाना प्रभारी (SHO) के अनुसार, बस मोड़ लेते समय अचानक असंतुलित होकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसा जानलेवा नहीं रहा। कई यात्रियों को हल्की चोटें आईं जिन्हें तुरंत जीएमसीएच-16 अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को सुरक्षित बचा लिया गया है और वे खतरे से बाहर हैं।
हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
प्रारंभिक जांच में बस चालक ने बताया कि मोड़ पर लेते समय बस ने अचानक रफ्तार पकड़ ली, जिससे वाहन पलट गया। उसने इसे तकनीकी खराबी का नतीजा बताया।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि यह पता लगाने के लिए आगे तकनीकी जांच की जाएगी कि कहीं हादसा यांत्रिक खराबी के कारण तो नहीं हुआ। साथ ही भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।