टिक्कर ताल में बड़ा हादसा टला : सड़क पर गिरे मलबे से फिसलकर पलटी कार
मोरनी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टिक्कर ताल में रविवार देर शाम बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर पड़े मलबे और पत्थरों से टकराकर दिल्ली नंबर की एक कार पलट गई और नीचे जा गिरी। हादसे में सवार लोगों को हल्की...
मोरनी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टिक्कर ताल में रविवार देर शाम बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर पड़े मलबे और पत्थरों से टकराकर दिल्ली नंबर की एक कार पलट गई और नीचे जा गिरी। हादसे में सवार लोगों को हल्की चोटें आईं, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार हाल ही में हुई बारिश के बाद लोक निर्माण विभाग ने केवल सड़क के बीच का मलबा हटाया था, जबकि किनारों पर अब भी भारी मात्रा में पत्थर और मिट्टी के ढेर पड़े हैं। यही मलबा वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है। सड़कें संकरी होने के कारण दो वाहन एक साथ क्रॉस नहीं कर पाते, जिससे जोखिम और बढ़ गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि टिक्कर ताल, रायपुररानी और मोरनी-पंचकूला मार्गों पर स्थिति समान है। मलबा अब भी सड़क पर जमा है और कहीं-कहीं यह वाहनों की आवाजाही में बाधा बन चुका है। लोगों ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन दृष्टि से बेहद अहम है, लेकिन सड़कों की हालत खतरनाक बनी हुई है।
ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि सड़क किनारों का मलबा पूरी तरह हटाया जा सके और पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सुरक्षित आवागमन मिल सके।

