पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी काबू
गुरदासपुर के एक पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर को गुरदासपुर के शहर पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला हुआ था। उन्होंने बतया कि आरोपी की पहचान बठिंडा के रामूवाल के रहने वाले मोहन सिंह के रूप में हुई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘इस गिरफ्तारी के साथ, मामले में पकड़े गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर पांच हो गई है।' यादव ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि मोहन सिंह पाकिस्तान के बदमाश शहजाद भट्टी के संपर्क में था और उसने पंजाब में आतंक फैलाने के लिए हमले को अंजाम देने के उद्देश्य से उसके कहने के मुताबिक काम किया। उन्होंने आगे कहा, ‘जांच अब भी जारी है, और पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे की जांच की जा रही है।' पुलिस ने एक दिसंबर को गुरदासपुर जिले के पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमले के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके पास से एक हैंड ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद की थीं।
