नौकरानी घर से दो लाख लेकर फरार , मामला दर्ज
सेक्टर-20 में एक 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कमरे में बंद करके नौकरानी द्वारा कथित तौर पर दो लाख रुपये चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। सेक्टर-19 थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच...
Advertisement
सेक्टर-20 में एक 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कमरे में बंद करके नौकरानी द्वारा कथित तौर पर दो लाख रुपये चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। सेक्टर-19 थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता अमित कपूर ने पुलिस को बताया कि उन्हें घरेलू कार्यों के लिए उन्होंने सेक्टर-45 निवासी महिला को काम पर रखा। अारोप है कि 25 अगस्त की शाम जब अमित कपूर घर पर नहीं थे, तो उनकी 73 वर्षीय मां मधु कपूर को उसने जबरन पीछे के कमरे में बंद कर दिया और घर से दो पर्स लेकर फरार हो गई। जिसमें करीब दो लाख रुपये नकद और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ थे। घटना के बाद अमित कपूर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई है। सेक्टर-19 थाने पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement