महर्षि नारद ब्रह्मांड के पहले पत्रकार थे : प्रदीप जोशी
डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि आज हम सूचना एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति के दौर में जी रहे हैं। जिसके पास जितनी अधिक तकनीक है, वह उतना ही शक्तिशाली है। अब हमें 'नैरेटिव' के साथ जीना और सही विकल्प का चयन करना सीखना होगा।
मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी ने कहा कि महर्षि नारद ब्रह्मांड के पहले पत्रकार थे, जिन्होंने सूचना को सामाजिक हित एवं समृद्धि के संवाहक के रूप में देखा। उन्होंने 'आइडिया ऑफ भारत' विषय पर विचार रखते हुए कहा कि भारत ने कभी किसी भी देश पर आक्रमण नहीं किया। हमारी संस्कृति शांति और संवाद पर आधारित रही है, जो हमारे राजनीतिक, आर्थिक और धार्मिक परंपराओं में स्पष्ट दिखाई देती है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पंजाब विश्वविद्यालय के डीन प्रो. डॉ. संजय कौशिक और डीन ऑफ यूनिवर्सिटी इंस्टशन प्रो. योजना रावत विशेष तौर उपस्थित रहे। इस मौके पर पत्रकारों वीरेन्द्र रावत, नेहा शर्मा, साईवैद्यनाथन, संदीप जोशी कार्टूनिस्ट, विक्रमजीत सिंह मान को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह दीपक बत्रा, पंजाब प्रांत प्रचारक नरेंद्र और अजय दीप गौतम मौजूद रहे।