महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया में वन्य जीवन संरक्षण पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
विद्यार्थियों ने कहा — पेड़-पौधे लगाकर ही वन्य प्राणियों का जीवन सुरक्षित रह सकता है
महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया में पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से “वन्य जीवन संरक्षण” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण की आवश्यकता पर अपने विचार रखे।
प्रतिभागियों ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर ही वन्य प्राणियों का जीवन सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वन हमारी अमूल्य सम्पदा हैं, और यदि हम अपने जीवन में समृद्धि व खुशहाली चाहते हैं तो पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित बनाना होगा। स्वच्छ पर्यावरण से ही स्वस्थ जीवन संभव है।
विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि फैक्ट्रियों का कचरा नदियों व नालों में नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि इससे जल स्रोत प्रदूषित होते हैं और यह वन्य जीवों के लिए घातक सिद्ध होता है। उन्होंने अपने वक्तव्यों में बताया कि हमारे पूर्वज पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों और प्रकृति से प्रेम करते थे, हमें भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुहासिनी, साक्षी, रागिनी और संदीप को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंजू मोदगिल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वन्य जीवन संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।