महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ
सोमवार को सुबह 8.30 बजे से महारक्तदान शिविर
अग्रवाल भवन में शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के शुभारंभ पर हवन करते अतिथि एवं गणमान्य लोग।-हप्र
Advertisement
स्थानीय अग्रवाल भवन में शुक्रवार सुबह हवन करके महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात अग्रवाल भवन में महाराजा अग्रसेन जी को माल्यार्पण समाज द्वारा किया गया। यह जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा पंचकूला के कन्वीनर अमित जिंदल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य यजमान के तौर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला जिला भाजपा अध्यक्ष अजय मित्तल रहे। अमित जिंदल ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में पंचकूला के हजारों अग्रवाल पुरुष और महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अग्रसेन जयंती को पहली बार राज्य स्तरीय सरकारी समारोह के रूप में मनाए जाने पर समस्त अग्रवाल समाज की ओर से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में सुबह 8:30 बजे महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 1100 रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस महा रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए सर्व समाज में बहुत ही उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी दिन सुबह 10:30 बजे से अग्रसेन जयंती महोत्सव इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में मनाया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ अग्रवाल समाज के उत्कृष्ट पायदान पर रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल करेंगे। अग्रवाल सभा पंचकूला के कन्वीनर अमित जिंदल ने बताया कि शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से सेक्टर 7 से महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा बहुत ही धूमधाम से निकलेगी और पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों से होती हुई सांय को अग्रवाल भवन में विश्राम करेगी। अग्रवाल भवन में महिला मंडल की ओर से बच्चों में ड्राइंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, महिलाओं में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे करीब 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मौके पर अग्रभागवताचार्य महामंडलेश्वर स्वामी नर्मदाचार्य का विशेष सान्निध्य प्राप्त हुआ।
Advertisement
Advertisement