मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचकूला में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव : शोभायात्रा बनी आस्था और एकता का प्रतीक

पंचकूला में शनिवार को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा से हुआ। अग्रवाल सभा पंचकूला के तत्वावधान में आयोजित इस शोभायात्रा ने शहर को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया। शोभायात्रा सेक्टर-7 से रवाना होकर विभिन्न सेक्टरों...
पंचकूला में शनिवार को महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

पंचकूला में शनिवार को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा से हुआ। अग्रवाल सभा पंचकूला के तत्वावधान में आयोजित इस शोभायात्रा ने शहर को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया। शोभायात्रा सेक्टर-7 से रवाना होकर विभिन्न सेक्टरों से गुजरती हुई सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन तक पहुंची।

शोभायात्रा की शुरुआत हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल और भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी की आरती कर की। बैंड-बाजों, झांकियों और ढोल-नगाड़ों से सजी इस यात्रा में श्रद्धालु नाचते-गाते महाराजा अग्रसेन के जयकारे लगाते रहे।

Advertisement

रास्ते भर शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा और जलपान से किया गया। श्रद्धालुओं को प्रसाद और ‘महालक्ष्मी का खजाना’ वितरित किया गया। यात्रा में अग्रवाल समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लोग शामिल हुए, जिससे आयोजन आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया।

अग्रवाल सभा के कन्वीनर अमित जिंदल ने बताया कि इस बार शोभायात्रा में अनेक आकर्षक झांकियां और भव्य बैंड विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सोमवार को इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर महा रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा और समाज में विशेष योगदान देने वाले युवाओं व बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर अग्रवाल सभा से जुड़े बृजलाल गर्ग, कुसुम गुप्ता, तेजपाल गुप्ता, विजय अग्रवाल, नरेश मित्तल, तेजिंदर गुप्ता टोनी, कृष्ण गर्ग, रोशन लाल जिंदल, प्रदीप गोयल, अशोक जिंदल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, महिलाएं और पार्षद उपस्थित रहे। पूरा पंचकूला महाराजा अग्रसेन के जयकारों से गूंजता रहा।

 

Advertisement
Show comments