मनीमाजरा में धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती
महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन मनीमाजरा की ओर से शनिवार को महाराजा अग्रसेन जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर समाज सुधारक और लोककल्याणकारी नीतियों के प्रणेता अग्रसेन जी को नमन...
Advertisement
महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन मनीमाजरा की ओर से शनिवार को महाराजा अग्रसेन जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर समाज सुधारक और लोककल्याणकारी नीतियों के प्रणेता अग्रसेन जी को नमन किया।
संगठन के चेयरमैन सतबीर गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अग्रसेन जी द्वारा दिखाए गए समानता, सेवा और भाईचारे के मार्ग पर चलकर समाज में एकता और सद्भाव को मजबूत करें। इस मौके पर संस्था के प्रधान नेम चंद, दीप चंद, सुभाष जैन, मनोज अग्रवाल और वीरेन्द्र बंसल सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
×