मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेक्टर 20 में बन रहा महाराजा अग्रसेन भवन, महापौर ने किया निरीक्षण

नगर निगम पंचकूला द्वारा सेक्टर 20 में बनाये जा रहे महाराजा अग्रसेन भवन का काम अब अंतिम चरण में है। बुधवार को पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने भवन स्थल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी...
Advertisement

नगर निगम पंचकूला द्वारा सेक्टर 20 में बनाये जा रहे महाराजा अग्रसेन भवन का काम अब अंतिम चरण में है। बुधवार को पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने भवन स्थल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम को तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह भवन सितंबर के पहले सप्ताह तक तैयार हो जाएगा। भवन में एक बार में 700 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिससे यहां विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा।

कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस समय खिड़की और दरवाजे लगाने का कार्य चल रहा है। भवन में एयर कंडीशनिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नई टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद सुशील गर्ग, नरवाना सनसिटी परिक्रमा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अतुल गर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता अनुज अग्रवाल, अधिशासी अभियंता सुमित मलिक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement