भगवान परशुराम जन्मोत्सव 29 को
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) :
शास्त्री ब्राह्मण वेलफेयर सोसाइटी (रजि. नं. 4527) द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव मनीमाजरा में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संबंध में प्राचीन शिवठाकुरद्वारा मनीमाजरा में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी के प्रधान रामेश्वर गिरी ने की। बैठक में विशेष रूप से सोसाइटी के संस्थापक विरेंद्र कुमार शर्मा, मार्गदर्शक महंत मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष रविकांत शर्मा, महासचिव विशाल गौतम एवं नागेश तारा सहित विजय शर्मा, रामगोपाल शर्मा, गुरिंदर भनोट, जतिंद्र शर्मा, शुभकरण शर्मा और ऋषभ शर्मा मौजूद रहे। महंत मनोज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत 29 अप्रैल को प्रात: 9 बजे खेड़ा शिव मंदिर, मेन बाजार मनीमाजरा में हवन-पूजन से की जाएगी। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन होगा।