ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Lions Club Chandigarh पर्यावरण के लिए एकजुटता: लायंस क्लब चंडीगढ़ ने स्कूल परिसर में लगाए पौधे

पर्यावरण संरक्षण को लेकर लायंस क्लब चंडीगढ़ (होस्ट) ने एक सराहनीय पहल की। सोमवार को क्लब ने सेक्टर 22-ए स्थित सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण शिविर आयोजित कर स्कूल परिसर को हरियाली की सौगात दी। इस सेवा गतिविधि...
Advertisement

पर्यावरण संरक्षण को लेकर लायंस क्लब चंडीगढ़ (होस्ट) ने एक सराहनीय पहल की। सोमवार को क्लब ने सेक्टर 22-ए स्थित सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण शिविर आयोजित कर स्कूल परिसर को हरियाली की सौगात दी।

इस सेवा गतिविधि के तहत दर्जनों पौधे लगाए गए। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष लायन एच.एस. अटवाल, कोषाध्यक्ष लायन सुभाष सागर, लायन एम.एस. संधू, लायन सुभग संधू, लायन सुरिंदर शर्मा, लायन प्रो. हरभजन एस. जगदेव, लायन जगदीश वालिया, लायन अरुण आनंद, लायन आर्यन आनंद, लायन के.एस. छाटवाल और लायन ओम कटारिया मौजूद रहे। स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई।

Advertisement

कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समुदाय में हरित पहल की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। क्लब के अनुसार, ऐसी गतिविधियाँ भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगी।

Advertisement
Tags :
Environmental AwarenessLions Club ChandigarhSchool Campustree plantationपर्यावरण जागरूकतालायंस क्लब चंडीगढ़वृक्षारोपण शिविरस्कूल कार्यक्रम