Lions Club Chandigarh पर्यावरण के लिए एकजुटता: लायंस क्लब चंडीगढ़ ने स्कूल परिसर में लगाए पौधे
पर्यावरण संरक्षण को लेकर लायंस क्लब चंडीगढ़ (होस्ट) ने एक सराहनीय पहल की। सोमवार को क्लब ने सेक्टर 22-ए स्थित सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण शिविर आयोजित कर स्कूल परिसर को हरियाली की सौगात दी।
इस सेवा गतिविधि के तहत दर्जनों पौधे लगाए गए। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष लायन एच.एस. अटवाल, कोषाध्यक्ष लायन सुभाष सागर, लायन एम.एस. संधू, लायन सुभग संधू, लायन सुरिंदर शर्मा, लायन प्रो. हरभजन एस. जगदेव, लायन जगदीश वालिया, लायन अरुण आनंद, लायन आर्यन आनंद, लायन के.एस. छाटवाल और लायन ओम कटारिया मौजूद रहे। स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समुदाय में हरित पहल की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। क्लब के अनुसार, ऐसी गतिविधियाँ भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगी।