मोरनी में जनजीवन अस्त व्यस्त, सड़कें बंद
इलाके में बारिश के बाद हालात काफी खराब हो गए। जनजीवन अस्त व्यस्त रहा जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल था। बारिश के बाद मोरनी रायपुररानी सड़क प्लासरा से पहले दो स्थानों पर बंद हो गई। भंगार गांव के पास कीचड़ से हालात काफी खराब दिखाई दिए। इसी तरह प्लासरा से पहले एक स्थान पर काफी मलबा आ गिरा जिसको दोपहर तक विभाग ने साफ किया। प्लासरा पंचायत के अम्बोआ गांव में एक बच्ची की तबीयत खराब हो गई, लेकिन पुलिया न होने के कारण ग्रामीण अस्पताल तक नहीं पहुंचा पाए। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश ने उनके गांव की स्थिति बदतर कर दी है। मोरनी नीमवाला सड़क पर कई स्थानों पर मलबा गिरा मिला। शेरला ताल से वाया ठंडोग सड़क भींवर गांव के पास दो स्थानों पर भारी मलबे के कारण बंद हो गई। इसी तरह राजी टिकरी व हराघाट के के आसपास कीचड़ व मलबे से पूरा दिन लोग परेशान दिखाई दिए।बड़ीशेर सड़क पर भी कई स्थानों पर मलबा आ गिरा। पहले सुबह भनोलू नामक स्थान पर मलबे से सड़क बंद हो गई और बाद में इस सड़क पर कई स्थानों पर मलबे से राहगीर परेशान दिखे। इसी तरह धामण सड़क पर भी पत्थर व मलबे के कारण वाहन चालक काफी दिक्कत में आ गए। पंचकूला सड़क थापली के पास कई स्थानों पर सड़क पर आए मलबे के कारण बंद रही।