मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोहाली में 12 नए टैक्सी स्टैंड के लाइसेंस जारी

मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने नगर निगम कार्यालय में आयोजित समारोह के उपरांत 12 नए टैक्सी स्टैंड के लाइसेंस लाभार्थियों को सौंपे। मेयर ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य मोहाली के निवासियों को बेहतर...
Advertisement

मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने नगर निगम कार्यालय में आयोजित समारोह के उपरांत 12 नए टैक्सी स्टैंड के लाइसेंस लाभार्थियों को सौंपे। मेयर ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य मोहाली के निवासियों को बेहतर यातायात और टैक्सी सेवाएँ उपलब्ध कराना है। मेयर जीती सिद्धू ने बताया कि शहर में पहले भी कई टैक्सी स्टैंड चल रहे थे लेकिन वे नियमित (रेगुलर) नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘अब इन स्टैंडों को नियमित कर दिया गया है और साथ ही नए लाइसेंस भी जारी किए गए हैं।’

इस विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए मेयर ने कहा, “यह कोई नया मामला नहीं है। इन स्टैंडों के लिए पिछले दो वर्षों से आवेदन दिए गए थे और स्थानीय सरकार विभाग से मंजूरी मिलने के बाद ही लाइसेंस जारी किए गए हैं। इनका उद्देश्य न केवल मौजूदा स्टैंडों को नियमित करना है बल्कि मोहाली के लोगों को व्यवस्थित और सुचारू टैक्सी सेवाएँ उपलब्ध कराना भी है।”

Advertisement

मेयर ने आगे कहा कि इस प्रक्रिया के दौरान अवैध कब्जे भी हटाए गए हैं और जहाँ आवश्यक था वहां स्टैंडों को नियमित किया गया है। उन्होंने कहा, “इससे नगर निगम को राजस्व भी मिलेगा और टैक्सी स्टैंड नियमों और कानूनों के अंतर्गत ही कार्य करेंगे।” जीती सिद्धू ने जोर देकर कहा कि टैक्सी स्टैंडों का आवंटन पूरी तरह स्थानीय सरकार विभाग की नीतियों के अनुसार किया गया है और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही लाइसेंस जारी किए गए हैं। मेयर ने यह भी बताया कि इस कदम से मोहाली को संगठित और कानून के दायरे में रहने वाली टैक्सी सेवाएँ मिलेंगी और नगर निगम को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा। उन्होंने खुलासा किया कि मोहाली में कुल 26 टैक्सी स्टैंड हैं जिनमें से 14 पुराने स्टैंड नियमित हैं जबकि 12 नए स्टैंडों को नए लाइसेंस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपये के करीब शुल्क एकत्र किया गया है। प्रत्येक स्टैंड से वार्षिक शुल्क 1.20 लाख रुपये लिया जाएगा और प्रति स्टैंड 10 टैक्सी कारों की अनुमति होगी।

Advertisement