Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बरसाती पानी से नुकसान की रोकथाम के लिए भेजा कानूनी नोटिस

मोहाली, 18 जून (निस) पंजाब में हर साल बरसातों के दौरान गांवों, कस्बों और शहरों में आने वाली बाढ़ से जान-माल के नुकसान को रोकने की मांग को लेकर आम आदमी घर बचाओ मोर्चा, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई और पुलिस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 18 जून (निस)

पंजाब में हर साल बरसातों के दौरान गांवों, कस्बों और शहरों में आने वाली बाढ़ से जान-माल के नुकसान को रोकने की मांग को लेकर आम आदमी घर बचाओ मोर्चा, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई और पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पंजाब सरकार को कानूनी नोटिस भेजा गया है। मोर्चा के कन्वीनर हरमिंदर सिंह मावी, कानूनी सलाहकार एडवोकेट दर्शन सिंह धालीवाल, बसपा के प्रदेश महासचिव हरभजन सिंह बजहेड़ी, सीपीआई जिला प्रधान एडवोकेट जसपाल सिंह दप्पर और एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी महिंदर सिंह मनौली ने एडवोकेट यशजोत सिंह धालीवाल, मनप्रभलीन कौर और रोहित कुमार के ज़रिए यह नोटिस मुख्य सचिव, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी और स्थानीय निकाय विभाग के सचिवों व निदेशकों को भेजा है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि समय पर बाढ़ से बचाव के कदम नहीं उठाए गए तो हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत अधिकारियों को ज्ञापन भेजा गया था, जिसमें हर साल होने वाले नुक़सान और मौतों का जिक्र किया गया था। एडवोकेट धालीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ बाढ़ के बाद दिखावे के लिए दौरे करती है और लोगों को हर साल इसी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।

Advertisement

Advertisement
×